रायपुर, 20 अक्टूबर 2022। छाीसगढ़ मे मरीजो को रियायती दरो मे उच्च गुणवाा वाली जेनेरिक दवाइया उपलध कराने के लिए 20 अक्टूबर 2021 से श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की गई है। योजना के तहत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायो मे 192 श्री धनवतरी मेडिकल स्टोर खोले गये है।
इसके लिए राज्य के सभी नगरीय निकायो मे श्री धनवतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत जेनेरिक दवाओ की दुकानो का सचालन किया जा रहा है। इन दुकानो मे देश की ख्याति प्राप्त कपनियो की जेनेरिक दवाईया 50 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर उपलध है।
धन्वतरी दवा दुकानो मे सर्दी, खासी, बुखार, लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गभीर बीमारियो की दवा, एटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर जरूरतमदो को उपलध कराए जा रहे है। अब तक 192 श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवाओ की खरीदी पर 29.53 लाख उपभोक्ताओ की 60 करोड़ रूपए से ज्यादा की बचत हुई है।
दतेवाड़ा जिले के ग्राम तुड़पारास निवासी हेमत कुमार नाग ने बताया कि मेडिकल स्टोर से सस्ती दामो पर दवाइया उपलध हो रही है। पहले बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाइया लेना महगा पड़ता था। अब किफायती दर पर दवाइया मिल रही है अच्छा इलाज हो रहा है और पैसे की बचत हो रही है। बारसूर के रहने वाले धनेश पदामी ने राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल योजना को बहुत ही अच्छा बताया और कहा कि इससे निम्न वर्ग परिवार भी आसानी से लाभ ले पा रहे है।
बाराद्वार निवासी श्याम लाल यादव कहते है, अशर्फी देवी हॉस्पिटल मे उनके बच्चे का इलाज के दौरान पता चला कि अशर्फी देवी जेनेरिक मेडिकल स्टोर मे 70.10 प्रतिशत की छुट के साथ दवाई उपलध है। तब से वो यही से दवाई खरीदते है, यहा दवाइया अन्य मेडिकल दुकान से सस्ती है। उन्हे तकरीबन 1110 रूपए की मेडिसिन के लिए मात्र 346 रूपए चुकाने पड़े। धरमजयगढ़ निवासी अख्तर हुसैन कहते वो हमेशा जेनेरिक दवाइया को प्राथमिकता देते है, यह बेहतर होने के साथ सस्ती होती है।
चिरमिरी पालिका निगम चिरमिरी स्थित स्टोर मे दवाइया खरीदने आए सपन कमार साहा बताते है कि मै यहा माता-पिता के लिए दवाए लेने आता हू पहले मुझे 9 से 10 हजार दवाईयो पर खर्च करने पड़ते थे यहा मुझे उसी फॉर्मूले की असरकारक दवाए मात्र 4-5 हजार मे मिल रही है। वही गोदरीपारा की कलावती ने बताया कि मुझे प्रति सप्ताह बी.पी., शुगर व थाइराईड की 500 रुपए तक की दवा लगती थी, परन्तु मुझे यहा दवाए 250 रुपए मे मिली है, जिससे काफी बचत हो रही है।
169 नगरीय निकायो मे खोले गए 192 मेडिकल स्टोर
रायपुर जिले मे 19, गरियाबद मे चार, बलौदाबाजार-भाटापारा मे सात, धमतरी मे सात, महासमुद मे छह, दुर्ग मे 18, बालोद मे आठ, बेमेतरा मे आठ, राजनादगाव मे पाच, खैरागढ़-छुईखदान-गडई मे तीन, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ मे एक, कबीरधाम मे छह, बिलासपुर मे 10 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले मे दो, धनवतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सचालित किए जा रहे है। इसी तरह से मुगेली मे चार, कोरबा मे छह, जाजगीर-चापा मे नौ, सक्ती मे छह, रायगढ़ मे आठ, सारगढ़-बिलाईगढ़ मे पाच, जशपुर मे पाच, सरगुजा मे चार, बलरामपुर मे पाच, सूरजपुर मे छह, कोरिया मे दो, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर मे पाच, बस्तर मे तीन, कोण्डागाव मे तीन, नारायणपुर मे एक, काकेर मे छह, दतेवाड़ा मे पाच सुकमा मे तीन और बीजापुर जिले मे दो धनवतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सचालित किए जा रहे है। शासकीय चिकित्सको को अस्पताल मे इलाज हेतु आने वाले मरीजो को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …