जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के द्वितीय तलाक के निर्माण की सामग्री बीच सड़क में 3 महीने से राहगीर परेशान
-रवि सिंह-
मनेंद्रगढ़ 20 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नवीन जिला एमसीबी के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ की मनमानी प्रथम तला के निर्माण की वजह से सारे निर्माण सामग्री बीच रास्ते में रखकर रास्ता ही बंद कर दिया गया, 3 महीने से निर्माण हो रहा है और 3 महीने से लोग उस रास्ते से आवागमन नहीं कर पा रहे हैं पर लोगों की समस्या देखने वाला कोई नहीं आखिर क्यों जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ मनमानी कर रहा है जो लोगों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभा कक्ष में प्रथम तल का निर्माण लगभग दो-तीन माह से चल रहा है जिसके लिए निर्माण सामग्री रेता, गिट्टी, ईटा को सभा कक्ष के सामने सड़क पर ही ढेर कर दिया जा रहा है जिससे उस सड़क पर से आवागमन पूर्ण रूप से बन्द हो गया है जब कि सभा कक्ष के सामने व बगल के भवनों में लगभग पचास परिवार से अधिक निवासरत हैं जिनका आवागमन उस सड़क से होता है लेकिन फैली हुई निर्माण सामग्री के कारण अब इस पूर्ण रूप से बन्द सड़क पर से आना जाना नहीं कर पा रहे हैं उनके परिवारजन को घूम कर लम्बा रास्ता तय कर आना जाना पड़ रहा है जबकि जनपद के बगल में तहसीलदार व एसडीएम का कार्यालय है जिसमे इनके अधिकारियों का आवागमन दिन में कई बार होता रहता है किन्तु ये लोग इस ओर देखना भी गवारा नहीं कर रहे हैं या देख कर भी अनजान बने रहना चाहते हैं जिसका खामयाजा यहां के लोगों को झेलना पड़ रहा है। इनलोगों ने नये जिला के कलेक्टर से इस ओर ध्यान दे कर समस्या के समाधान करने की बात कही है।