प्रतापपुर@भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी को हटाने ग्रामीणों ने ग्राम सभा में किया प्रस्ताव पास

Share


प्रतापपुर ,19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भ्रष्टाचार के मामले में हल्का पटवारी को हटाने विकासखंड प्रतापपुर के डांडकरवा उप तहसील स्थित ग्राम पंचायत बड़वार में ग्रामीणो हल्का पटवारी के खिलाफ 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर हटाने की बात कही है ग्रामीणों द्वारा इस बाबत सूरजपुर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है
प्रतापपुर तहसील व डांडकरवां उपतहसील के गांव बडवार मे पदस्थ पटवारी रणधीर पटेल का हलका बदलने के मांग को लेकर 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा गांव वालों का बात नहीं सुनने और भ्रष्टाचार के आरोप पर पटवारी को हटाने विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर दिया गया और ब्राह्मणों द्वारा इसकी शिकायत सूरजपुर कलेक्टर जनदर्शन में भी किया गया ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी द्वारा छोटे-छोटे काम को लेकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने पटवारी का हलका बदलकर किसी अन्य पटवारी को हलके का प्रभार देने की मांग की बडवार के शाबीर ने बताया कि पटवारी द्वारा किसानों के काम समय पर नहीं किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छोटे-छोटे कामों के लिए पैसे की मांग करते हैं जिसका वीडियो भी बनाया गया है जनदर्शन में शिकायत के बाद आखिर पटवारी के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है समझ से परे है
मामला सही तो होगी कार्यवाही :प्रतीक जयसवाल
इस संबंध में प्रतापपुर तहसील के तहसीलदार प्रतीक जयसवाल से चर्चा पर उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार की शिकायत मिली है तो गंभीर है निश्चित ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में पटवारी रणधीर पटेल से भी उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बंद होने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply