अम्बिकापुर,19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का प्रभारी अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री भागीरथी खाण्डे को बनाया गया है।ज्ञातव्य है कि जिले के अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्रों को सत्यापन हेतु जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति गठित की गई है।
