लखनपुर@हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक

Share


लखनपुर,19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर कार्यक्रम संचालक आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अंबिकापुर के निर्देशानुसार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ यूके साहू के नेतृत्व में लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अरगोति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 अक्टूबर दिन बुधवार को हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ यूके साहू के नेतृत्व में हर दिन हर घर आयुर्वेद स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया साथ ही विद्यालय के सभाकक्ष में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार साहू ने उपस्थित स्टापो व छात्र छात्राओं को आयुर्वेद के बारे में तथा आयुर्वेदिक आहार विधि योगासन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को घर के किचन में मौजूद छोटी मोटी घरेलू नुक्से बताते हुए विस्तृत जानकारी दी। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ यूके साहू ने बताया कि यदि हम आयुर्वेद को अपनी जीवनशैली में अपनाये तो न केवल रोगों को दूर किया जा सकता है अपितु शरीर को भी स्वस्थ बनाया जा सकता है। स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा। स्कूली छात्र छात्राएं अपने घर जाकर माता पिता भाई बहन सहित पड़ोसियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्धारा दिए गए नारे हर दिन हर घर आयुर्वेद को अपनाएंगे। कार्यक्रम उपरांत शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अरगोति के प्राचार्य जागेश्वर तिर्की के द्वारा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार साहू को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी के प्रभारी आरएमएस देवेंद्र सिंह प्राचार्य जागेश्वर तिर्की सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply