अम्बिकापुर,19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।आबकारी विभाग अंबिकापुर ने 6 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी उपनिरीक्षक भुवनेश्वर सिंह मरकाम को मुखबिर से जानकारी मिली कि कोतवाली क्षेत्र के खैरबार में एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। उप निरीक्षक ने मामले की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी को दी। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर आरोपी मनोज सोनी पिता स्व. रामजी सोनी उम्र 38 वर्ष को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6 किलो गांजा जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में आनन्द भोई, रमेश गुप्ता, दिनेश जायसवाल, द्वारिका गुप्ता, प्रेमशंकर सिंह एवं महिला स्टाफ ज्योति मिंज शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …