रायगढ़@ शिक्षकों की कमी से जूझ रहा जिला,शराबी शिक्षक नहीं आता स्कूल पेलमा में बच्चों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़।

Share

रायगढ़@19 अक्टूबर 2022(घटती – घटना) जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और विद्यालयीन समय में शराब सेवन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे ही दो मामले मंगलवार को आयोजित कलेक्ट्रेट जनदर्शन में सामने आए। शराबी शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत कर उनकी जगह पर अन्य शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की गई। शराबी शिक्षक का यह मामला तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरबा के दर्रीपारा प्राथमिक स्कूल से सामने आया है। वहीं तमनार क्षेत्र के पेलमा माध्यमिक शाला में शिक्षक की कमी होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की घटना भी प्रकाश में आया है। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की भविष्य संवारने के लिए तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग ग्रामीण के द्वारा की गई है।


Share

Check Also

बेमेतरा@ बेमेतरा में मचा भयंकर बवाल

Share कांग्रेसी और छत्तीसगçढ़ढ़या क्रांति सेना के बीच मारपीट,दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में मामला …

Leave a Reply