रायपुर@मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जनसम्पर्क विभाग की हिन्दी-अग्रेजी नवीन द्विभाषी वेबसाईट का किया लोकार्पण

Share


रायपुर, 18 अक्टूबर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे जनसम्पर्क विभाग की हिन्दी-अग्रेजी नवीन द्विभाषी वेबसाईट का लोकार्पण किया। इस नवीन वेबसाइट मे समाचारो के अलावा विभागीय एव छत्तीसगढ़ से सबधित समस्त जानकारी हिदी और अग्रेजी मे उपलबध होगी। दोनो भाषाओ मे जानकारी उपलबध होने से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओ की पहुच देश और दुनिया मे आसान होगी। यह साईट राज्य और राष्ट्रीय स्तर के अग्रेजी माध्यम के समाचार पत्रो के लिए सुविधाजनक होगी। उन्हे छत्तीसगढ़ शासन से सबधित समाचार हिन्दी के साथ साथ अब अग्रेजी मे भी उपलबध होगे। इस वेबसाईट मे जिलो के लिए अलग सेगमेट भी बनाया गया है, जिससे जिला जनसपर्क कार्यालय अपने जिले से सबधित समाचार खुद अपलोड कर सकेगे। इस अवसर पर सचालक जनसपर्क सौमिल रजन चौबे सहित जनसपर्क विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply