दुर्ग, 18 अक्टूबर 2022। आज सुबह रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके मे ईडी के छापे के बाद कोरबा जिले मे पदस्थ आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के भिलाई स्थित आवास मे भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है।
दुर्ग जिले मे एक बार फिर ईडी की रेड से हड़कप मच गया है। भिलाई स्थित जुनवानी के चौहान टाउन मे ईडी ने दबिश दी है। माया वारियार के घर पर सुबह के वक्त पहुची टीम इनके निवास पर जाच कर रही है। इनके मकान के बाहर जवान पहरा दे रहे है और किसी को भी अदर जाने नही दे रहे है।
बता दे कि माया वारियर कोरबा जिले मे परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना एव प्रभारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ है। वे पहले दुर्ग मे आदिम जाति कल्याण विभाग मे सहायक सचालक थी। बताया जाता है कि कोरबा मे कलेक्टर रानू साहू की पदस्थापना के दौरान माया वारियर का तबादला वहा हुआ और तब से वे इसी जिले मे पदस्थ है। माया वारियर के ऊपर रानू साहू के कार्यकाल मे डीएमएफ के फड के अनाप-शनाप खर्च के आरोप लगते रहे है। कोरबा मे ईडी के निशाने पर माइनिग और डीएमएफ रहा है, और यही वजह है कि डीएमएफ की केद्र बिदु रही माया वारियर के निजी आवास मे छापा पड़ा है। फि़लहाल यहा कार्रवाई चल रही है और इस दौरान ईडी के हाथ क्या लगा इसका खुलासा बाद मे हो सकेगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …