नई दिल्ली@काग्रेस के नए अध्यक्ष भी यग इडिया के सीईओ के रूप मे काम करेगे : आरपी सिह

Share


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2022। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिह ने ट्वीट करके कहा कि सोमवार को काग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव मे मलिकार्जुन खरगे या शशि थरूर दोनो मे से कोई भी चुनाव जीते लेकिन काग्रेस अध्यक्ष पद तो सीईओ यग इडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत ही गाधी परिवार के कट्रोल होगा। आरपी सिह ने कहा कि सोनिया गाधी और राहुल गाधी के ही कट्रोल मे रहना है चाहे जो भी काग्रेस का अध्यक्ष बने । आरपी सिह ने दावा किया कि प्रमुख विपक्षी दल काग्रेस का जो भी नया अध्यक्ष होगा वह गाधी परिवार का ‘प्रतिनिधि’ होगा। क्यो कि यूपी सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमत्री ‘मनमोहन सिह की सरकार भी रिमोट कट्रोल के द्वारा चलाया जा रहा था। आरपी सिह ने कहा कि शशि थरूर चुनाव तो जरूर रहे है लेकिन सोनिया गाधी और राहुल गाधी का समर्थन मलिकार्जुन खरगे को मिला हुआ है और लगभग यह तय है कि चुनाव का परिणाम मलिकार्जुन खरगे के ही पक्ष मे आएगा। आरत सिह ने कहा कि मलिकार्जुन खरगे अगर चुनाव जीते है तो काग्रेस पार्टी का रिमोट कट्रोल गाधी परिवार के हाथ मे ही रहेगा तो यह चुनाव का दिखावा क्यो किया जा रहा है। आरपी सिह ने कहा कि एक तरह से काग्रेस का नया अध्यक्ष गाधी परिवार का ‘प्रॉक्सी’ ही होगा और वह ठीक उसी तरह गाधी परिवार द्वारा सचालित होगा, जैसे मनमोहन सिह को सोनिया गाधी करती थी। उन्होने कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि काग्रेस मे हुई चुनाव प्रक्रिया महज दिखावा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply