कोरबा,@मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ

Share

अब नागरिकों को नही लगाना पड़ेगा कटघोरा तहसील का चक्कर
कोरबा,18 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ किया। दीपका में नई तहसील के बनने से राजस्व प्रशासन के माध्यम से विकास कार्यों को गति मिलेगी। दीपका को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र की जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों को जनहितकारी योजनाओं का भी बेहतर लाभ मिलेगा। राजस्व कार्यों के लिए अब दीपका क्षेत्र के लोगों को 15 से 20 किलोमीटर दूर कटघोरा तहसील नहीं जाना पड़ेगा। दीपका तहसील में 16 पटवारी हल्के व 25 पंचायतों के 45 गांव शामिल हैं। इसके अंतर्गत 86 हजार 352 लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन तहसील के शुभारंभ होने से राजस्व मामलों का तेजी से निपटारा होगा साथ ही लोगों को आसानी से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। तहसील कार्यालय दीपका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कहा कि दीपका तहसील बन जाने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। तहसील शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर संजीव झा ने कहा की पूर्ण दीपका तहसील बन जाने से तहसील में शामिल राजस्व ग्रामों का तेजी से विकास होगा ,राजस्व कार्यों के लिए भू -स्वामियों, किसानों को लंबी दूरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। दीपका तहसील में शामिल गांवों का चंहुमुखी विकास होगा। पूर्ण तहसील बन जाने से नामांतरण, फौती, बंटवारा के राजस्व प्रकरण तेजी से निराकृत होंगे। दीपका औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भूविस्थापितों एवं एसईसीएल प्रबंधन के विस्थापन, नौकरी ,मुआवजा व अन्य प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आयेगी।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कँवर, प्रभारी एसपी उदय किरण, कटघोरा एसडीएम कौशल तेंदुलकर, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, दीपका तहसीलदार के के लहरे सहित क्षेत्र के नागरिक गण मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply