अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी ने बताया है कि मैनुअल स्कवेंजर्स का प्रतिषेध एवं उनका पुर्नवास अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की बैठक 21 अक्टूबर 2022 को दोपहर 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में मैनुअल स्कवेंजर्स का सर्वे प्रतिवेदन एवं उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाएं एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।
