बैकुण्ठपुर 18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला पंचायत की सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने महिलाओं के समूहों द्वारा संचालित सी-मार्ट का अवलोकन किया। यहां पहुंचकर जिला पंचायत सीइओ ने पहले सभी समूहों और उनके बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली इसके बाद बिकने वाले सभी सामानों की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी लेते हुए सभी संबंधित समूहों से अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद बाजार में विक्रय के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विदित हो कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से बनाए गए स्व सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पाद सी मार्ट के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। यहां दैनिक उपयोग की प्रत्येक सामग्री बाजार से काफी कम दरों पर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहती है। खाद्य सामग्रियों के अलावा सभी प्रकार के अनाज, घरेलू सजावट के साथ अनेक तरह के उपयोगी सामान भी उपलब्ध हैं। उपस्थित अधिकारियों से जिला पंचायत सीइओ ने सी मार्ट के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। यहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के आजीविका प्रबंधक तरुण रघुवंशी ने उन्हे सी मार्ट के संचालन के लिए की जा रही कार्यवाही व समूहों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सी मार्ट का पूरा प्रबंध एक समूह के द्वारा ही किया जाता है। अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरान यहां पहुंची जिला पंचायत सीइओ ने बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जूनापारा के कोरिया महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के हाथों बनी एक कोसा की एक साड़ी की खरीदी कर समूह का उत्साहवर्धन किया। उन्होने यहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सी मार्ट की आय बढ़ाने के संबंध में कई आवष्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की उप संचालक श्रीमती ऋतु साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …