श्रीनगर@आतकियो ने टारगेट किलिग के तहत आज फिर कर दी दो मजदूरो की हत्या

Share


श्रीनगर, 18 अक्टूबर 2022। आतकवादियो ने जम्मू -कश्मीर मे टारगेट किलिग की घटना को अजाम देते हुए आज फिर दो मजदूरो की हत्या कर दी। आतकियो द्वारा लगातार टारगेट किलिग के तहत निर्दोष लोगो की हत्या किए जाने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है, जिसके कारण बड़ी सख्या मे प्रवासी मजदूरो का पलायन शुरू हो चुका है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतकवादियो ने शोपिया के हरमेन मे ग्रेनेड फेका जिसमे उार प्रदेश के कन्नौज निवासी दो मजदूरो मोनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहा उन्होने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, आतकियो ने पहले ग्रेनेड फेके, उसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलिया चलाई, इसमे दोनो मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर दोनो मजदूरो को अस्पताल पहुचाया, जहा दोनो की मौत हो गई।
पुलिस ने इलाके की घेराबदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि ग्रेनेड फेकने वाले आतकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply