परिजन ने डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
अम्बिकापुर,18अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी स्थित बाबा केजीएन मेडिकल स्टोर के झोला छाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही बच्ची खून की उल्टी करने लगी। उसे आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची के परिजन ने झाला छाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। इस मामले में अंबिकापुर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर राम कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम निलकंठपुर की रहने वाला है। इसकी दो वर्षीय बेटी सीमरण 14 अक्टूबर से सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त थी। परिजन उसे इलाज के लिए 17 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे कुसमी स्थित बाबा केजीएन मेडिकल स्टोर ले गए। यहां झाला डॉक्टर सेराज द्वारा बच्ची का इलाज किया गया। इस दौरान डॉक्टर ने बच्ची के कमर व बांह में दो इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही बच्ची की तबियत और विगड़ गई। बच्ची खून की उल्टी करने लगी। बच्ची की स्थिति विगडऩे पर परिजन ने डॉक्टर को जानकारी दी। डॉक्टर एक और सिरप दिया और परिजन को बोला की थोड़ी-थोड़ी देर में पीलाते रही। इसके बावजूद भी बच्ची की स्थिति समान्य होने के बजाए और विगड़ती चली गई। जब मासूम बच्ची की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई तो डॉक्टर सेराज ने स्वयं निजी वाहन कर बच्ची को परिजन के साथ इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा। परिजन बच्ची को लेकर अंबिकापुर रवाना हुए और शाम करीब 6 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंच कर आपातकालीन डॉक्टर से दिखाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजन सदमे में आ गए। बच्ची के पिता मनोहर ने आरोप लगाया है कि बच्ची को मामूली सर्दी, खांसी था। कुसमी के बाबा केजीएन मेडिकल स्टोर के डॉक्टर सेराज द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मेरी बच्ची की मौत हो गई। इंजेक्शन लगाते ही बच्ची खून की उल्टी करने लगी और वह अचानक सुस्त हो गई थी। परिजन द्वारा आरोप के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों का टीम गठित कर बच्ची के शव का पीएम कराया है।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …