अम्बिकापुर@तेजस्वी नारी शक्ति,समाजिक संगठन के द्वारा ज्ञापन दिया गया

Share


अम्बिकापुर,18अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। आज तेजस्वी नारी शक्ति, समाजिक संगठन के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन मे ज्ञापन सौंप कर मांग कि गई। अम्बिकापुर, अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी कि प्रतिमा कि तत्काल रंग-रोगन कराई जाए। और वहां आस-पास के गढ्ढे कि मरम्मत भी कराई जाए और गंगापुर,नई दिशा, घुमंतू , (कन्या छात्रावास ) परिसर में बॉन्डरी वॉल नहीं है जिसके कारण वहां बच्चियों को हर वक्त डर बना रहता है क्योंकि बाहरी लोगों का वहां आवागमन रहने से छोटि-छोटि बच्चियां बान्डरी नहीं होने के कारण बाहर निकल कर खेल नहीं सकती एवं कोरोना काल के पहले छात्रावास में नि: शुल्क कराटे सिखाया जाता था। जिससे बच्चियों को मेडल भी मिल चुका है इस वजह से बच्चियां आत्मसक्षम बन रही थी परन्तु वर्तमान में यह बंद है जिसे तत्काल चालू कराने कि मांग की गई है।। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता -ज्योति चौरसिया, सुनीता सोन्हा,पुनम दास एवं अन्य और भी उपस्थित रहे ।।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply