केदारनाथ@केदारनाथ धाम मे बड़ा हादसा,निजी कपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Share

6 लोगो के मौत की खबर!
केदारनाथ, 18 अक्टूबर 2022।
उत्तराखंड मे आज बड़ा हादसा हो गया। यहाँ केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी मे दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे मे करीब 6 लोगो के हताहत होने की जानकारी मिल रही है।
हेलीकॉप्टर आर्यन कपनी का बताया जा रहा है। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे मे उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply