Breaking News

अम्बिकापुर@दिवाली से पूर्व पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर बाजार में हुई धन की बारिश

Share


अम्बिकापुर,18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दिवाली से पूर्व पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को बाजारों में लोगों ने अपने मन पसंदीदा सामान की जमकर खरीदारी की। इलेक्ट्रानिक, सराफा, ऑटो मोबाइल, बर्तन व रेडीमेड गारमेंट्स में लाखों रुपए के कारोबार होने का अनुमान है। पुष्य नक्षत्र खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त में से एक है। सर की दुकानों में सुबह ग्राहकों की संख्या कुछ कम रही पर दोपहर बाद ग्राहकों की मौजूदगी ने दुकानदारों की चेहरे पर मुस्कान हटा दी।
पुष्य नक्षत्र के चलते मंगलवार को सराफा, बर्तन, ऑटोमोबाइल सहित रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ से बाजार में रौनक बनी रही। पुष्य नक्षत्र का योग होने के कारण लोगों ने देर शाम तक सोने चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, वाहन की खरीदारी जमकर की। सराफा व्यवसायी के अनुसार बाजार में पूर्व की तुलना में तेजी आई है। डीलर बताते है कि अधिकांश बाइक और कारों की बुंकिग पुष्य नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों ने पहले ही करा लिए थे। इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुकानों पर ग्राहकों ने एलईडी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित गीजर व अन्य आधुनिक उपकरणों खरीदारी जोरों पर रही। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने शो-रूम लोग पहुंचे। उपकरणों के फीचर्स व उस पर वारंटी की पूछपरख कर घर ले गए।
शुभ मुहूर्त और दिवाली को लेकर व्यवसायियों द्वारा विशेष छूट और लंकी ड्रा जैसे लुभावने स्कीम भी बाजार में चलाए गए। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर, बाइक और स्कूटर की खरीद पर छूट, फ्री सर्विसिंग व मेंटेनेंस की सुविधाएं दिए जाने के वादे। जिसके चलते कुछ इनकी तरफ आकर्षित हुए।
पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने पीतल के बर्तनों के अलावा स्टील के बर्तन भी खरीदे। बर्तन दुकानों में नए वैरायटी व रेंज मौजूद है। जो महिलाओं के द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। शहर के बर्तन व्यवसायियों ने पुष्य नक्षत्र से बाजार में तेजी आने की बात कही है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply