-संवाददाता-
कोरबा, 17 अक्टूबर 2022(घटती घटना)। कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के जंगल में लाखो का का मामला सामने आने से मची खलबली । मामला इस प्रकार है के चैतुरगढ़-जेमरा के जंगल में फड़ सजा कर जुआ खेलाए जाने की सूचना प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण को मिली थी। एसपी के मार्गदर्शन में विशेष टीम ने एसआई कृष्णा साहू के नेतृत्व में चैतुरगढ़-जेमरा पहाड़ के ऊपर पर दबिश दी गयी जहाँ जुआ खेला जा रहा था ढ्ढ पुलिस के पहुंचते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचनाओं के मुताबिक पुलिस ने 15 जुआरी और लगभग 20 दुपहिया और चार पहिया वाहन को जब्त किया । मौके से ट्रैक्टरों में भर कर दो पहिया वाहनों को पाली थाना लाया गया , वहीं चार से पांच कार जब्त की गई । जुआ के फड़ से जप्त की गई रकम लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा जुआ का फड़ संचालित कराया जा रहा था जिसमें कुछ नामचीन लोगों सहित आसपास के क्षेत्र के युवा भी पकड़ में आए हैं। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि चैतुरगढ़-जेमरा के जंगल में फड़ काफी लंबे समय से चलाया जा रहा था जिसमें न सिर्फ पाली बल्कि आसपास के क्षेत्र और पड़ोसी जिले से भी लोग जुआ खेलने पहुंचते रहे हैं। स्थानीय पुलिस और उसके मुखबिर को इसकी भनक नहीं लगना अनेक संदेहों को जन्म देता है। जो स्थानीय क्षेत्र के लिए एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …