????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@किसानों,पशुपालकों व मजदूरों के खाते में राशि अंतरित

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों, पशुपालकों व भूमिहीन कृषि मजदूरों के खातों में किश्त की राशि का अंतरण किया। इसके साथ ही समर्थन मूल्य में उडद, मूंग व अरहर की खरीदी तथा सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त अंतर्गत जिले के 49083 किसानों 39 करोड़ 21 लाख रुपये, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी की 53 वी किश्त के रूप में 1729 पशुपालकां को 10 लाख 65 हजार रुपये तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 5137 भूमिहीन मजदूरों के खाते में 1 करोड़ 38 लाख रुपये का अंतरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया से अवगत हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि किसानों को तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना अंतर्गत मजदूरों के खाते में दूसरी किश्त की राशि का अंतरण दीपावली से पहले किया जा रहा है ताकि दीपावली की अच्छी तैयारी कर खुशी के साथ माना सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने अधिकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इसी महीने से 5 प्रतिशत की बढोत्तरी की है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू कर मजदूरों को सालाना 7 हजार रुपये देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। राज्य में कोदो-कुटकी को समर्थन मूल्य में खरीदने वाला राज्य भी छत्तीसगढ़ ही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply