–संवाददाता-
प्रतापपुर ,17 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश में छत्तीसगढि़या ओलंपिक चल रहे हैं व जॉन स्तर के खेल का आयोजन प्रदेश भर में हो रहा है ऐसे में सिलौटा जॉन के खेलों का भव्य सुभारंभ हुआ है है प्रथम दिवस में कबड्डी गिल्ली डंडा व बाटी के खेल का आयोजन हुआ । इसके अलावा दूसरे व तीसरे दिनों में क्रमशः खो खो पीठूल लंगड़ी दौड़ फुगड़ी गैंडी दौड़ भँवरा 100 मी दौड़ व लंबी कूद का आयोजन होना है । सिलौटा जॉन में 7 ग्राम पंचायत ने भाग लिया जो की शिवपुर ,खजूरी,बैकोना,सौंतार, सेमरा ,खैराडिह ने अपनी टीम के साथ अपना प्रदर्शन दिखाया । अभिषेक गुप्ता ने छतीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा तथा प्रतापपुर के विधायक व केबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ज़ोन प्रभारी पीटीआई व सभी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …