–संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु की एक और लापरवाही सामने आई है जहां 2021-22 सत्र की परीक्षा की अंकसूची छात्रों को अब तक प्राप्त नही करवाया गया है, विश्वविद्यालय के द्वारा विलम्ब किये जाने के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं। रोजगार जैसे अन्य क्षेत्रों में बिना अंकसूची के छात्रों को अनुमति नही दी जा रही है। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता द्वारा छात्रों के हित मे एक बार फिर साथ देखा गया। अंकसूची को जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को प्राप्त कराने हेतु कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही विशेष रूप से कुलसचिव को अवगत कराया गया की यदी मांग जल्द से जल्द पूरी नही होती है, तो संघ द्वारा छात्रों के साथ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसपर कुलसचिव द्वारा आश्वासन दिया गया की छात्रों की ऑंसूची की मांग को आने वाले कुछ ही दिनों में प्राप्त कराया जायेगा। इस दौरान संघ के आनंद पटेल, अभिनव चतुर्वेदी, रवि गुप्ता, अतुल गुप्ता ,अभिषेक साहू,प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …