बीजापुर@चिनागेलुर मुठभेड़ मे गोली लगने से तर्रेम थाने का सब इस्पेक्टर घायल

Share


बीजापुर, 17 अक्टूबर 2022। जिले के तर्रेम थाना अतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर जवान गस्त सर्चिग के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान नक्सलियो द्वारा जवानो के ऊपर गोलीबारी कर दी, इस मुठभेड़ मे तर्रेम थाना के सब इस्पेक्टर राजेश सूर्यवशी को गोली लगी है। कोबरा 210 बटालियन के जवानो की जवाबी कार्यवाही मे नक्सली भाग खड़¸े हुए।
बस्तर आईजी सुदरराज पी.ने बताया कि रविवार शाम करीब 07 बजे बीजापुर के तर्रेम थाना अतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर जवान गस्त सर्चिग के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान नक्सलियो द्वारा जवानो पर फायरिग की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जगल की आड़ लेकर भाग गये। इस मुठभेड़ मे तर्रेम थाना के सब इस्पेक्टर राजेश सूर्यवशी घायल हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply