इदौर@10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेबर इस्पेक्टर गिरफ्तार,लोकायुक्त पुलिस ने रगे हाथो पकड़ा

Share


इदौर, 17 अक्टूबर 2022। 18 वर्ष से कम आयु के कर्मचारी, वेतन कम और बोनस और स्वास्थ्य बीमा न होने की कमी बताकर दर्ज किए गए मामले मे दबाने के लिए कारोबारी से 10 हजार रुपए की रिश्?वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने श्रम निरीक्षक मनोजसिह तोमर को रग हाथो गिरफ्तार किया है। मनोज तोमर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय इदौर मे पदस्थ है। उसने 25 हजार रुपए की रिश्वत मागी थी, लेकिन पहली किस्त लेते ही धरा गया।
फरियादी शिवानी पिता सतोष शर्मा निवासी सजय नगर ने बताया कि उनकी फर्म तिरुपति हर्ब्स अजनी नगर मे थी। इसका निरीक्षण श्रम निरीक्षक मनोज सिह तोमर ने किया था। इस दौरान तोमर ने 18 वर्ष से कम आयु के कर्मचारी, उन्हे वेतन कम देने, बोनस नही देने, उनका स्वास्थ्य बीमा न होने की कमी बताकर प्रकरण दर्ज किया था। इसके निराकरण के एवज मे तोमर ने 25 हजार रुपये मागे थे। फरियादी शिवानी ने लोकायुक्त कार्यालय मे इसकी शिकायत की थी।
फरियादी और तोमर के बीच मे पहली किस्त के रूप मे 10 हजार रुपए देने की बात हुई। सोमवार को जब श्रम निरीक्षक मनोज सिह तोमर ने 10 हजार रुपये लिए तो पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने उसे रगेहाथो पकड़ लिया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।


Share

Check Also

सूरजपुर@संतोष साहू बने भाजपा वार्ड 13 के बूथ अध्यक्ष

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व के …

Leave a Reply