अजमेर , 17 अक्टूबर 2022। राजस्थान के अजमेर मे अतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के तहत आयोजित पाच दिवसीय धार्मिक मेले का आगाज चार नवबर से होगा। तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर पर एकादशी पर शुरू यह मेला आठ नवबर कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ सपन्न हो जाएगा। इसी दिन चद्रग्रहण भी होगा और ब्रह्मा मदिर के कपाट सूतक के चलते बद रहेगे। मदिर ग्रहण मोक्ष के बाद खुलेगा और उसके भी दो घटे बाद श्रद्धालु ब्रह्माजी के मदिर मे दर्शन कर सकेगे।
अतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला कोरोनाकाल के कारण इस बार दो साल बाद आयोजित हो रहा है। श्रीपुष्कर पशु मेला तो गौवश मे लम्पी सक्रमण के चलते राज्य सरकार के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने स्थगित रखा गया है। ऐसे मे पशु मेला आयोजित नही होगा केवल धार्मिक मेला ही होगा जिसकी अजमेर व पुष्कर प्रशासन ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। लाखो श्रद्धालुओ के आगमन की पूर्व सभावना के तहत प्रशासन तैयारी मे जुटा है। आध्यात्मिक पद यात्रा व दीपदान जैसे आयोजन आयोजित किए जाएगे। पुष्कर मेला मैदान पर सास्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताए भी आयोजित होगी। पुष्कर पशु मेले के लिए भी सरकार से अपने निर्णय पर पुर्नविचार की माग की जा रही है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …