अम्बिकापुर@ बस्ती में पेयजल व सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों ने किया सड़क जाम

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।मुक्ति धाम के पिछे भुईयां पारा के वासियों एवं तेजस्वी नारी शक्ति समाजिक संगठन द्वारा बस्ती में सड़क एवं पेय जल कि व्यवस्था को लेकर वहां के रह रहे लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। वहां के लोगों का कहना है कि हम कई सालों से यहां रह रहे हैं। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हम सभी लोगों ने इसके लिए कई बार ज्ञापन भी दिया है , कि बस्ती में यदि कोई गर्ववति महिला का प्रसव करवाने के लिए उसे सड़क नहीं होने के कारण उसे खाट मे ढोकर रोड़ तक ले जाना पड़ाता है , और बारिश के समय बच्चे स्कूल जाते समय अपने जूते को सर पे लाद कर चलने को मजबूर हैं और दूसरी ओर पानी के लिए भी वहां के लोगों को बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है जिसके लिए वहां के वासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री महोदय जी, सरगुजा विधायक महोदय जी, कलेक्टर महोदय जी और आयुक्त नगर निगम महोदय जी से यह मांग किया है कि शहर के निगम क्षेत्र होने के बावजूद यहां “सड़क” एवं “पानी” कि कोई व्यवस्था नहीं है। इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करें जिसके लिए वहां के रह रहे वासी सदा आभारी रहेंगे।। समाजिक कार्यकर्ता -ज्योति चौरसिया,पुजा जी, सुरेश राम बुनकर, एवं निवासी- अंजलि एक्का, इंग्लिश,तारा, अनिता,पुजा, धनेश्वर, शांति,बिसुन, सहदेव, जिया,तेजी, रिता , सिकंदर, जशपुरिन, सशिता, संतोषि, गंगा, आरती, मिना, गुड्डी, किरण,मटकों, कुसुम, सुखमन, पुजा, फिदयुष और उर्मिला जी एवं और लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply