जाने चुनाव के नियम और मतपत्र काग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव
रायपुर, 16 अक्टूबर 2022। देश के राजनीतिक इतिहास मे सबसे पुरानी पार्टी के रूप मे दर्ज काग्रेस पार्टी मे पहली बार कल गैर गाधी अध्यक्ष के लिए मतदान होगा। बता दे कि 17 अक्टूबर को यह मतदान पूरे देशभर मे किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के राजीव भवन मे इसके लिए सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है। सभी राज्यो मे मतपत्र और मतपेटी के साथ मतदान अधिकारी पहुच गए है। बता दे कि छत्तीसगढ़ मे काग्रेस मुख्यालय राजीव भवन मे सुबह 10 बजे से वोटिग शुरू होगी। 4 बजे तक वोट डाले जाएगे। सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मत्री, सासद-विधायक समेत 307 मतदाता राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेगे।
वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर मे से कोई एक काग्रेस की कमान सभालेगे। इसके लिए पूरे देश मे वोटिग कराई जा रही है। देशभर मे उन प्रतिनिधियो की सूची जारी की गई है, जो इस चुनाव मे हिस्सा लेगे। छत्तीसगढ़ मे ऐसे 307 सदस्य है, जो मतदान करेगे। काग्रेस पार्टी की ओर से जो मतदान के सबध मे अधिसूचना जारी की गई है, उसके मुताबिक सभी पोलिग एजेट को 8.30 तक पहुचना होगा। उनकी मौजूदगी मे चुनाव अधिकारी खाली मतपेटी दिखाएगे। इसके बाद लॉक कर दिया जाएगा। एजेट के हस्ताक्षर लिए जाएगे। मतदान अधिकारी सभी मतदाताओ को हस्ताक्षर कर मतपत्र उपलबध कराएगे। मतदान अधिकारी को अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा।
खड़गे के चार
एजेट, थरूर के नही
छत्तीसगढ़ मे मल्लिकार्जुन खड़गे के चार एजेट बनाए गए है। इनमे अरुण सिघानिया, अर्जुन तिवारी, अरुण सिसोदिया और सुमित्रा धृतलहरे शामिल है। शशि थरूर ने यहा किसी को अपना एजेट नही बनाया है। प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव के लिए जरूरी व्यवस्था की गई है। इसके बाद जहा मतदान होना है, वह स्थान मतदान अधिकारी हुसैन दलवई ने अपने कबजे मे ले लिया है। इसे एजेट की उपस्थिति मे ही इन्हे खोला जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …