नई दिल्ली @ससुराल सिमर का’शो फेम वैशाली ठक्कर ने इदौर मे की खुदकुशी,फासी लगाकर दी जान

Share


नई दिल्ली , 13 अक्टूबर 2022। छोटे पर्दे के फेमस शो ससुराल सिमर का की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस ने इदौर मे अपने घर मे फासी लगाकर खुदकुशी की। एक्ट्रेस की मौत की खबर से टीवी इडस्ट्री मे हलचल मच गई है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। वह इस मामले की जाच कर रही है।
पुलिस को बरामद हुआ सुसाइड नोट- एक्ट्रेस ने फासी लगाने से पहले एक नोट भी लिखा था जो पुलिस को मिला है। इस सुसाइड नोट के अनुसार, वे अपने पुराने बॉयफ्रेड के द्वारा की गई प्रताड़ना के कारण तनाव मे थी। इसी कारण से उन्होने इतना बड़ा स्टेप उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक्ट्रेस ने इदौर के साई बाग स्थित अपने घर पर फासी लगाई। एसीपी एम रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने बीती रात को फासी लगा ली है। उनके पास से सुसाइड नोट मिला है। इससे पता चल रहा है कि पुराने बॉयफ्रेड ने उन्हे प्रताडि़त किया जिसके कारण वह तनाव मे थी। इस मामले की जाच की जा रही है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है मे आई थी नजर
बता दे वैशाली ठक्कर ने फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मे सजना का किरदार निभाया था। इस शो से उन्हे काफी पहचान भी मिली थी। इसके बाद शो ‘ससुराल सिमर का सीरील मे उन्होने अजलि का रोल निभाया था। वैशाली को बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का सम्मान भी गोल्डन पेटल अवार्ड मे मिल चुका है। इस शो के बाद वह ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत मे नजर आई।
फिल्मो मे भी आ चुकी है नजर
आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी मे नजर आई है। टीवी के अलावा वैशाली ने फिल्मो मे भी काम किया है। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली है।
बीते साल एक्ट्रेस ने तोड़ी थी सगाई
खबरो के मुताबिक साल 2021 मे अप्रैल के महीने मे वैशाली ने सगाई की थी। एक्ट्रेस की सगाई परिवार और करीबी लोगो की मौजूदगी मे हुई थी। हालाकि, सगाई के एक महीने बाद ही वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि वो अब अपने मगेतर से शादी नही करेगी। सगाई के टूटने का कारण सामने नही आया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply