रायपुर@बैक मे करोड़ो रुपए की घपलेबाजी करने वाला बैक का प्रधान खजाची सहित 3 गिरफ्तार

Share


रायपुर, 15 अक्टूबर 2022। पुलिस ने बैक मे करोड़ो रुपए की घपलेबाजी करने वाला बैक का प्रधान खजाची सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी सरोज कुमार टोप्पो ने थाना राजेन्द्र नगर मे रिपोर्ट दर्ज करया कि वह यूनियन बैक प्रियदर्शनी नगर रायपुर मे शाखा प्रबधक के पद पर पदस्थ है। दिनाक 21.04.2022 को प्रार्थी के बैक द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने के लिए नगदी रकम की गिनती की गई तो ज्ञात हुआ कि बैक के करेसी चेस्ट मे राशि 5,59,68,259/-रुपए कम है।
जिसकी जाच हेतु बैक के अधिकृत अधिकारी को नियुक्त किया गया जिसने बताया कि बैक मे प्रधान खजाची एव क्लर्क के पद पर पदस्थ किशन बघेल के द्वारा कपटपूर्वक अपने तथा अपने रिश्तेदारो के बैक खातो मे अलग-अलग तिथियो मे नगदी रकम स्थानातरित किया गया है।
जिस पर बैक द्वारा पूछताछ के लिए किशन बघेल से सपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु किशन बघेल कुछ दिनो से अनाधिकृत रूप से बैक से अनुपस्थित है। इस प्रकार किशन बघेल द्वारा बैक मे करोड़ो रुपए की ठगी कर फरार हो गया है। जिस पर आरोपी किशन बघेल के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर मे अपराध क्रमाक 159/22 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर की सयुक्त टीम द्वारा पूर्व मे प्रकरण मे आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। पूछताछ मे आरोपी द्वारा बैक मे कार्य करने के दौरान अपने साथी अविनाश मधानी एव सजय लालवानी के साथ मिलकर करोड़ो रुपए की घपलेबाजी की घटना को अजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण मे सलिप्त आरोपी अविनाश मधानी एव सजय लालवानी को भी गिरफ्तार किया गया।
तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कजे से घटना से सबधित 3 नग पासबुक, 2 नग ए.टी.एम. कार्ड एव 3 नग मोबाईल फोन को जप्त करने के साथ ही 01 करोड़ रुपए को फ्रीज्ड कराया जाकर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
01.किशन बघेल पिता वेणुगोपाल बघेल उम्र 36 साल निवासी जगन्नाथ नगर गुरू गोविद सिह वार्ड नबर 14 रायपुर (छ.ग.)।
02.अविनाश मधानी पिता पवन मधानी उम्र 32 साल निवासी झण्डा चैक पण्डरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
03.सजय लालवानी पिता गुरूमुख दास लालवानी उम्र 31 साल निवासी झण्डा चैक पण्डरी थाना सिविल लाईन रायपुर।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply