नई दिल्ली@दिवाली से पहले अमूल ने फोड़ा

Share


बम! फिर बढ़ाए गए दूध के दाम!
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2022।
दिवाली का त्यौहार नजदीक आने वाला है, और इससे पहले ही आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, अमूल डेयरी ने दूध की कीमतो मे बढ़ोतरी कर दी है. अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतो मे दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है.
इस लिहाज से फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अमूल के दूध मे यह बढ़ोतरी अचानक हुई है. आज सुबह लोगो को बढ़ी हुई कीमतो पर दूध मिला है. इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने मे दूध की कीमतो मे इजाफा किया था. अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था.
अमूल डेयरी के मैनेजिग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सो मे अमूल गोल्ड और भैस के दूध की कीमतो मे दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.।
इस इजाफे की वजह फैट की कीमतो मे हुई बढ़ोतरी होना है. हालाकि ये बढ़ोतरी गुजरात मे नही हुई है.
अमूल ने अगस्त मे दूध की कीमतो मे दो रुपये का इजाफा किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन मे बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतो मे बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना मे अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20त्न तक बढ़ गई है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply