कोरबा@अनुबंध के अधिक समय होने के पश्चात जर्जर सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं होने परपीडब्ल्यूडी ने टेंडर अनुबंध को किया निरस्त

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा ,15 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। कार्यादेश जारी होने के बाद भी कोरबा में अनुबंध अवधि में जर्जर सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं करना कवर्धा के ठेकेदार को भारी पड़ गया। सीएम के सड़क निर्माण/ मरम्मत को लेकर दिए गए टाईमलाईन में कार्य आरम्भ नहीं किये जाने से ईई पीडब्ल्यूडी कोरबा आए एक्शन में । उन्होंने 18.40 करोड़ की लागत से तैयार किए जाने वाले 29.6 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण का टेंडर अनुबंध को ही निरस्त कर दिया। ईई के इस एक्शन के बाद फर्म के पसीने छूट गए । ठेकेदार ने शेष बची समयावधि में ही सड़क तैयार करने के शपथ पत्र में आश्वसन के साथ टेंडर बहाल करने की गुजारिश की है। यहां बताना होगा कि कटघोरा के कसनिया मोड़ से पसान के बीच 29.6 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण करने 18.40 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उक्त कार्य की जिम्मेदारी कवर्धा के ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल की कंपनी को दिया गया था। फर्म को फरवरी माह से कार्य प्रारंभ करना था। कार्य पूर्णता के लिए 22 माह की समय अवधि दी गई है । लिहाजा कार्य पूर्णता की तिथि दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। लेकिन अत्यंत खराब हो चुके सड़क का नवीनीकरण नहीं होने की वजह से जनाक्रोश पनपता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ ,जशपुर सहित अन्य जिलों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सड़क खराब होने की मिली शिकायतों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी । उन्होंने न केवल ईएनसी को हटा दिया वरन समस्त कलेक्टरों को दिसम्बर माह तक तमाम खराब सड़कों को सुधार कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि, ,इसके बाद सड़कें खराब होने की शिकायतें सामने आई तो सीधे कलेक्टर नपेंगे। सीएम के इस तल्ख तेवर एवं कोरबा में संभावित दौरों को देखते हुए प्रशासन भी एक्टिव मोड़ में आ गए है । ईई पीडब्ल्यूडी ने कवर्धा के फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मच गई है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply