अदानी फुटबॉल एकादमी व सरगुजा पुलिस के बीच होगी भिड़ंत
अंबिकापुर.,15 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।. शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमी फाइनल मैच अदानी फुटबॉल एकादमी ने सूरज क्लब तालपारा को ट्राईब्रेकर में 5-4 गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल मैच सरगुजा पुलिस बनाम फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा पुलिस ने 4-2 गोल से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अदानी फुटबॉल एकादमी व सरगुजा पुलिस के बीच खेला जाएगा।
शनिवार को पहले सेमी फाइनल में अदानी एवं सूरज क्लब तालपारा की टीम ने अच्छे ताल मेल के साथ खेलते हुए पूरे समय तक गोल रहित रहा। मैच का परिणाम ट्राईब्रेकर से कया गया। जिसमें अदानी फुटबॉल एकादमी की टीम ने सूरज क्लब तालपारा की टीम को 5-4 गोल से हरा दिया। दूसरे मैच में राजपुर कर्रा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया पर गोल करने में सफल नहीं हो सका। वहीं सरगुजा पुलिस टीम को भी कई मौका मिले पर गोल करने में सफल नहीं हो सके। खेल के समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर ही रही। अंत में मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर के माध्यम से किया गया। जिसमें सरगुजा पुलिस की टीम ने 4-2 गाल से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फाइनल मुकाबला अदानी फुटबॉल एकादमी व सरगुजा पुलिस के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा।
