-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेंद्रगढ़ 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।झगराखांड पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. टी.आर.कोसिमा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर जिले में चोरी लूट डकैती पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी झगरा खंड दीपेश सैनी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने हेतु काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिस संबंध में दिनांक 13 अगस्त 2022 के दरमियानी रात अंतर राज्य गिरोह द्वारा हल्दीबाड़ी माइंस में रखे लोहे की रोड रोलर की चोरी कर पिकअप क्रमांक सी.जी. 16 ए 0591 में भरकर ले जाया जा रहा था पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर अंतर राज्य चोर गिरोह को पिकअप वाहन तथा चोरी के माल सहित पकड़ा गया बाद प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाड़ी माइंस एस.ई.सी.एल के लिखित आवेदन पत्र पर थाना झगराखांड में प. क्रमांक 231/2022 धारा 379 ,401, 34 ता. हि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर प्रकरण के आरोपी गण 1,शंकर लाल कुशवाहा पिता सुखराम कुशवाहा उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 के केविन दफाई थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म.प्र. 2, संजय विश्वकर्मा पिता छोटू राम विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष रामनगर दफाई थाना रामनगर जिला अनूपपुर म.प्र. 3 सुनील यादव पिता स्वर्गीय बल्लू यादव उम्र 20 वर्ष सा बिजुरी वार्ड नंबर 13 के बिना बिजली जिला अनूपपुर म. प्र.4,सोनू कुमार कोल पिता राजा कुमार कोल उम्र 23 वर्ष सा राम नगर वार्ड नंबर 11 कुड़कू दफाई थाना रामनगर जिला अनूपपुर म. प्र. 5, किसान उर्फ पिता रामस्वरूप उम्र 21 वर्ष राम नगर वार्ड नंबर 11 आरटीओ ऑफिस के पास थाना रामनगर जिला अनूपपुर म.प्र. 6,मोहन पाल पिता स्वर्गीय भूसा आओ उम्र 24 वर्ष रामनगर कुडाकू दफाई वार्ड नंबर 11 थाना रामनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश 7,मोती लाल केवट पिता स्वर्गीय प्यारेलाल केवट उम्र 35 वर्ष राम नगर अयोध्या नगर वार्ड नंबर 12 थाना रामनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश तथा दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है मामले में एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी के पद पर पदस्थ मोती लाल केवट पिता स्वर्गीय प्यारेलाल केवट उम्र 35 वर्ष रामनगर अयोध्या नगर वार्ड नंबर 12 थाना रामनगर जिला अनूपपुर म. प्र.के द्वारा अंतर राज्य गिरोह की चोरी में मदद करना पाया में उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है कुल मसरूका का ₹7लाख 12000 रु.जप्त किया गया तथा अन्य एस.ई.सी. एल. के कर्मचारियों का शामिल होने की बात सामने आई है जिसकी विवेचना की जा रही है उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश सैनी, स.उ.नि. कमलेश पांडे चौकी प्रभारी खोंगापानी, स.उप. नि. बलराम चौधरी, प्र. आ. संतोष सिंह चंद्र प्रसाद रत्नाकर अशोक मलिक अजय पोया आ. दीप तिवारी नीरज परिहार कमलेश साहू आनंद कुर्रे ,मुरारी सिंह, समीर राय ,सैनिक भुपेंद्र सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
