- कोयलांचल के रूप में चर्चित कोरिया व सूरजपुर जिले में लगातार भूकंप के झटके चिंता के विषय।
- पिछले चार महीने में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
- कोरिया में शुक्रवार की सुबह महसूस चौथी बार भूकंप का झटका।
बैकुण्ठपुर 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, पिछले चार महीनों में ये चौथा मौका है, जब कोरिया और पड़ोसी जिला सूरजपुर भूकंप का केंद्र रहा है, 4.8 रिक्टर के इस भूकंप में फिलहाल किसी तरह के जान-माल की हानि को लेकर कोई खबर नहीं मिली है, वहीं अब भूगर्भीय वैज्ञानिकों के लिए यह शोध का विषय बन गया है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि सरगुजा संभाग के दो जिले लगातार भूकंप के केंद्र बने हुए हैं।
मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट के मुताबिक कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या गांव के बीच शुक्रवार सुबह भारतीय समय के अनुसार 5 बज कर 28 मिनट और 23 सेकंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंपीय झटके महसूस किए गए थे, शुरुआती जानकारी के अनुसार यह भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई पर केंद्रित था, जिसकी भौगोलिक अक्षांशीय स्थिति 23.33ए उत्तरी अक्षांश और 82.58ए पूर्वी देशांतर थी।
जुलाई में 2 बार
महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
सरगुजा संभाग के कोयलांचल के रूप में चर्चित कोरिया और सूरजपुर जिले में लगातार भूकंप के झटके चिंता के विषय हैं, क्योंकि यहां पिछले चार महीने में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जुलाई महीने से अक्टूबर तक चार महीने की बात करें तो सबसे पहले 11 जुलाई को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में सुबह 8:10 मिनट पर 4.3 रिक्टर का भूकंप आया था. इसकी भौगोलिक अक्षांशीय स्थिति 23.36 एन 82.44 ई थी. उसके बाद उसी महीने 29 जुलाई को रात करीब 12:58 बजे कोरिया जिला के बैकुंठपुर में 4.6 रिक्टर वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप के झटकों से दहशत में लोग
एक महीने में इन दो भूकंप के झटके लगने के बाद अगले महीने कोरिया के पड़ोसी जिले सूरजपुर के गंगोटी गांव के नजदीक इसका केंद्र रहा. यहां पर दिन के 11.57 बजे 3.0 रिक्टर वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनकी अक्षांशीय स्थिति 23.0 एन 82.8 ई थी, शुक्रवार को आज एक बार फिर कोरिया में आए भूकंप के झटकों ने जहां लोगों को डरा दिया है, वहीं शोधकर्ता के बीच इसकी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर किन परिस्थितियों के कारण ऐसी स्थिति बन रही है, इस संबंध में कोरिया के कलेक्टर विनय लंगेह ने बताया कि भूकंप से जनहानि की खबर नहीं है, कुछ मकान डैमेज हुए हैं, ऐसा संज्ञान में आते ही तुरंत उनका प्रकरण बनाकर आरबीसी/सीआरबीसी कर रहे है, एसडीएम और पूरी टीम मौके पर है।