अम्बिकापुर @गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री रोकने दुकानों का निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार त्योहारी सीजन में अमानक मिठाई की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान दुकानों की जांच कर समुचित कार्यवाही की जा रही है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप साहू ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को मेसर्स शिवम डेली नीड्स सहित विभिन्न स्थानों में संचालित मिठाई दुकानों की जांच कर नमूना लिया गया। इस नमूने को परीक्षण एवं विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। नमूना के गुणवत्ता रिपोर्ट मिलने पर दोषी दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply