रायपुर @छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो को सरकार ने दिया दीपावली का तोहफा

Share


रायपुर , 14 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो के लिए राज्य सरकार ने दीपावली के पहले पाच प्रतिशत डीए (महगाई भत्ता) की बढ़ोत्तरी कर तोहफा है।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने शुक्रवार को डीए मे बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगा। बढ़े हुए महगाई दर की राशि का एक अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा। डीए मे पाच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश मे सातवे वेतनमान से वेतन पाने वालो को 33 प्रतिशत महगाई भत्ता मिलेगा। महगाई भत्ते मे वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियो के लिए भी लागू होगा।
राज्य शासन ने छटवे वेतनमान से वेतन पाने वालो की महगाई भत्ते मे 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हे 189 प्रतिशत महगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महगाई भत्ता मिलेगा।
वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागो, अध्यक्ष, राजस्व मडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षो, सभागायुक्तो और कलेक्टरो को महगाई भत्ते मे वृद्धि के सबध मे परिपत्र जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियो-कर्मचारियो को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वही छठवे वेतनमान वालो को 189 प्रतिशत की दर से महगाई भत्ता मिल रहा था।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply