नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2022। देश मे वित्तीय समावेशन ढाचे को मजबूत करने के उद्देश्य से, प्रधान मत्री नरेद्र मोदी 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से 75 डिजिटल बैकिग इकाइया (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करेगे।2022-23 के केद्रीय बजट भाषण के हिस्से के रूप मे, वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे देश के 75 जिलो मे 75 डीबीयू स्थापित करने की घोषणा की थी।
प्रधान मत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान मे कहा गया है कि पूरे देश मे डिजिटल बैकिग के लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीबीयू की स्थापना की जा रही है।इस प्रयास मे 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैक, 12 निजी क्षेत्र के बैक और एक लघु वित्तीय बैक भाग ले रहे है।डीबीयू ब्रिक एड मोर्टार आउटलेट होगे जो लोगो को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैकिग सुविधाए प्रदान करेगे जैसे कि बचत खाता खोलना, बैलेस-चेक, प्रिट पासबुक, फड ट्रासफर, फिक्स्ड डिपॉजिट मे निवेश, ऋण आवेदन, चेक के लिए स्टॉप-पेमेट निर्देश जारी किए गए, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करे, खाते का विवरण देखे, करो का भुगतान करे, बिलो का भुगतान करे और नामाकन करे। बयान मे कहा गया है कि वे ग्राहको को पूरे साल बैकिग उत्पादो और सेवाओ के किफायती, सुविधाजनक पहुच और बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने मे सक्षम होगे।
