अम्बिकापुर,14अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। जनजाति गौरव समाज सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 12 घटाने के विरोध में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। माननीय उच्चम न्यायालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012 पर 19 सितंबर 2022 को सुनवाई हुआ जिसमें भूपेश बघेल शासन के लापरवाही के कारण जान बूझकर बड़े अधिवक्ताओं को इस पक्ष में खड़ा नहीं करने के कारण एवं ठीक तरीके से तैयारी नहीं किए जाने के कारण अनुसूचित जनजाति को मिलने वाले आरक्षण को 32त्न से घटाकर 20त्न कर दिया गया। राज्य शासन की लापरवाही एवं माननीय उच्चम न्यायालय के इस निर्णय से प्रभावित प्रदेश के जनजाति वर्ग में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है। 2012 में तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार ने जनजाति जनसंख्या के अनुपात में 32त्न प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया था। जिससे जनजाति समाज को सभी क्षेत्रों में न्यायपूर्ण स्थान मिल रहा था। लेकिन इस निर्णय के बाद से जनजाति समाज को उसका वास्तविक हक नहीं मिल पाएगा।
आरक्षण में 12 प्रतिशत घटने से सरगुजा और बस्तर संभाग जो की पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आता है। इस निर्णय से प्रभावित होकर यहां के जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नौकरियों में स्थानीय निवासियों को मिलने वाली वरीयता को भी समाप्त कर दिया गया है। पदोन्नति में भी आदिवासी आरक्षण को खत्म किए जाने के कारण सैकड़ों हजारों अनुसूचित जनजाति कर्मचारी अधिकारियों को भी उसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। अनुसूचित जनजातियों पर हो रहे लगातार उनके अधिकार हनन से आक्रोशित होकर और अपने अनुसूचित जनजाति आरक्षण को जनसंख्या अनुपात में शत-प्रतिशत प्रदान किए जाने की मांग को लेकर जनजाति गौरव समाज ने यह ज्ञापन दिया है। 32त्न आरक्षण नहीं दिए जाने पर जनजाति समाज द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में जनजाति गौरव समाज के बंशीधर उरांव, रविशंकर पैकरा, फुलेश्वरी पैकरा, इंदर भगत, अंकित तिर्की, जिला अध्यक्ष बिहारीलाल उरांव जी, जिला सचिव उपेंद्र सिंह ओरकरा, मानकेश्वर भगत, देवनारायण भगत, भगत राम, पूर्णा हुती भगत, शिवम् बरवा, श्रीराम भगत, जगेश्वर पैकरा, नेहरू शांडिल्य, संतोष पावले, शिव शांडिल्य, मेनका पैकरा, सुमेश्वर सिंह, गुलाब पैकरा, सावित्री, रीता कुर्रे एवम् बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …