Breaking News

अम्बिकापुर@एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था जानने तमिलनाडू से आए अधिकारी,यहां के मॉडल देख हुए खुश

Share


अम्बिकापुर,14 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।. अंबिकापुर नगर निगम द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था जानने शुक्रवार को तामिलनाडू टीम पहुंची। तमिलनाडू राज्य के शहरी विकास विभाग के संचालक सह आयुक्त टाउन पंचायत तमिलनाडू सहित संचालनालय तमिलनाडू की 7 सदस्यीय टीम नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में चल रहे एसएलआरएम माडल के अध्ययन भम्रण किया। टीम द्वारा पहले नवापारा आवासीय क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्य घर-घर जाकर डोर-टू-डोर संग्रहण देखा एवं नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की गई। ततपश्चात नवापारा एसएलआरएम सेंटर की दैनिक कार्य का अध्ययन किया गया, जिसमें स्वचछता दीदीयों द्वारा निष्ठा एप्प के माध्यम से उपस्थिति डोर-टू-डोर संग्रहण पंजी, यूजर चार्ज संग्रहण एवं कचरा विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। डीसी रोड एसएलआरएम सेंटर में गीले कचरे से खाद बनाने एवं सूखे कचरे के पृथककरण की जानकारी प्राप्त की एवं कार्य का अवलोकन किया गया।
टीम द्वारा गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निमार्ण की जानकारी ली गई एवं घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया गया। गौठान भ्रमण के पश्चात सेनेटरी पार्क का भ्रमण किया गया जहां पुराने डम्प यार्ड के उद्यान के रुप में परिवर्तन हेतु किये गये कार्य की विस्तृत जानकारी ली गई। तृतीयक पृथककरण कार्य, प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण किया गया। साथ ही सेनेटरी पार्क स्थित एफएसटीपी प्लांट का भी अवलोकन किया गया। भ्रमण पर आए टीम द्वारा यहां का मॉडल देख कर तमिलनाडु के नगरों में इस मॉडल पर काम किए जाने हेतु डाटा सेंटर में महापौर डॉ. अजय तिर्की व आयुक्त के साथ विस्तृत चर्चा की गई। तमिलनाडु से आए अधिकारियों द्वारा अंबिकापुर में किए गए कार्य की सराहना करते हुए, तमिलनाडु के नगरों में भी इस मॉडल का उपयोग किए जाने को कहा गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply