अम्बिकापुर@मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने जबड़े के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर युवती की बचाई जान

Share

अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने एक और सफल ऑपरेशन किया है। एक युवती पिछले 6 महीने से जबड़े के ट्यूमर से परेशान थी। दंत विभाग के चिकित्सक डॉ. अभिषेक हरीष व उनकी टीम ने तीन घंटे का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। महिला का जबड़ा पूरी तरह से सड़ चुका था। ऑपरेशन में विशेष बात यह है कि युवती के चेहरा को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उसे एक वर्ष बाद पुनः सरर्जी कर जबड़ा बनाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर निवासी लक्षवंती अगरिया उम्र 21 वर्ष जबड़े के दर्द से पारेशना थी। दांत चिकित्सक अभिषेक हरिष ने बताया की कुछ दिन पूर्व इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई थी। यहां उसे सीटी स्कैन कराया गया। जांच में जबड़े के मसुड़े में एक दांत फंसा था। जो सड़कर ट्यूमर का रूप ले लिया था और जड़ा पूरी तरह से सड़ चुका था। उसे तत्काल ऑपरेशन की जरूरत थी। डॉ. अभिषेक हरीष ने मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह को दी। लखन सिंह द्वारा तत्काल प्लेटिंग कीट व ऑपरेशन के सामान उपलब्ध कराया गया और युवती का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चली। ऑपरेशन के दौरान डॉ. अभिषेक हरीष के अलावा डॉ. एश्वर्या व अन्य चिकित्सक मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply