हमारे फौजियो ने आतकियो को मार गिराया.
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2022। भारतीय सेना का लड़ाकू डॉग ज़ूम शहीद हो गया है. श्रीनगर स्थित 54 एडवास्ड फील्ड वेटरीनरी हॉस्पिटल मे उसने आज यानी 13 अक्टूबर 2022 की दोपहर पौने 12 बजे आखिरी सास ली. 12 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. बेल्जियन मैलिनॉय ब्रीड के जूम ने कुछ दिन पहले ही अनतनाग मे एक घर छिपे दो आतकियो पर घातक हमला किया था. जिसके बाद हमारे फौजियो ने आतकियो को मार गिराया.
इस मुठभेड़ के दौरान आतकियो ने जूम को दो गोली मारी. गोलियो की वजह से उसका चेहरा बिगड़ गया था. उसके पिछले पैर मे गोली लगी थी. ज़ूम की उम्र ढाई साल थी. वह 10 महीनो से भारतीय सेना के उारी कमाड मे स्थित 15वे कॉर्प्स के लिए देश के दुश्मनो से लोहा ले रहा था. जब इसकी कहानी सोशल मीडिया पर आई थी, तभी से लोग इसके सेहतमद होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन जूम बच नही पाया. ज़ूम की ट्रेनिग सिर्फ और सिर्फ आतकियो को पकड़ने और मार गिराने के लिए की गई है.
जूम ने अनतनाग के तगपावास मे एक घर मे छिपे दो आतकियो पर चुपके से खतरनाक हमला किया था. आतकी फौजियो की चेतावनी पर आम लोगो को निशाना बना रहे थे. तब सैनिको ने जूम को आतकियो की ओर भेजा. जूम ने कमाडो जैसी तेजी से कार्रवाई की. उन्हे इस बहादुर सैनिक के हमले की उम्मीद ही नही थी. ज़ूम के अचानक हमले से आतकी घबरा गए. ताबड़तोड़ फायरिग करने लगे. दो गोलिया जूम को लगी. लेकिन उसने एक भी आतकी को छोड़ा नही.
15वे कॉर्प्स के प्रवक्ता ने बताया कि ज़ूम ने बेहद चुपके और बहादुरी से यह जग लड़ी. उसने आतकियो को बुरी तरह से झकझोर दिया. डरा दिया था. तब तक हमारी रेड टीम ने दोनो आतकियो को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले मे भारतीय सेना का भी एक जवान जख्मी हो गया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …