बैकुंठपुर@भारतीय डाक विभाग की विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी में 399 रुपए वार्षिक में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर

Share


बैकुंठपुर 13 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैकुण्ठपुर शाखा के शाखा प्रबंधक ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नागरिकों के लिए एक विशेष दुर्घटना बीमा लेकर आया है, जिसमें वार्षिक 399 रूपए के प्रीमियम में बीमित व्यक्ति का 10 लाख का बीमा कवर प्राप्त होगा। इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी में सभी प्रकार की दुर्घटनाएं जैसे सड़क दुर्घटना, आग, बिजली गिरना, इलेक्टि्रक शॉक लगना, सर्पदंश, फिसल कर गिर जाना इत्यादि दुर्घटनाएं शामिल है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना बीमा के अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु, स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता, स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद एवं पैरालिसिस होने को स्थिती में 10 लाख का कवरेज होगा। अस्पताल खर्च ओपीडी के लिए 30 हजार तथा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिती में 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा इनमें से जो कम है का प्रावधान होगा। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने पर 1 हजार प्रतिदिन अधिकतम 10 दिनों तक दैनिक भत्ता, पात्र 2 बच्चों के लिए अधिकतम 1 लाख तक शिक्षा लाभ, परिवार के लिए परिवहन सम्बन्धी लाभ 25 हजार या वास्तविक जो कम हो है।
’बीमा हेतु पात्रता
यह इंश्योरेंस कोई भी सामान्य नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में है करा सकता है । बीमा कराने के लिए नागरिक के पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता होना अनिवार्य है यदि किसी के पास खाता नहीं है तो वह नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर तुरंत इस बीमा पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply