पटना@गैस सिलेडर लीक होने से एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत

Share


पटना , 13 अक्टूबर 2022। बिहार के गोपालगज मे गैस सिलेडर के रिसाव से बीमार पड़े चार लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गाव की है. हादसे के बाद गुस्साए लोगो ने जादोपुर बाजार को बद करा दिया है और मुआवजे की माग को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया । वही, दूसरी तरफ खाना बनाने के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की जिला प्रशासन की ओर से मामले की जाच कराए जाने की बात कही जा रही है ।
सदर अनुमडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले मे जाच रिपोर्ट मागी गई है । पीडि़त परिवार को मुआवजा देने के लिए सरकार का प्रावधान है, उसपर भी कार्रवाई चल रही है । वही दूसरी तरफ सड़क पर शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो ने घरेलू गैस सिलेडर के उपयोग पर सवाल उठा रहे है । लोगो का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर इन परिवारो को बेहतर इलाज कराने के लिए कदम नही उठाया गया और न ही अबतक किसी तरह की सहायता पीडि़त परिवार को मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, गैस रिसाव की घटना मे गभीर रूप से झुलसे द्वारपति देवी की घटना के दिन ही मौके पर मौत हो गयी थी । जबकि मृतका के पुत्र ओमप्रकाश वर्णवाल, सन्नी कुमार की इलाज के दौरान बीते सोमवार को मौत हो गयी।
वही, ओमप्रकाश वर्णवाल की पत्नी रूबी देवी की बुधवार की रात मौत हो गई । अब इस परिवार मे मात्र आठ साल का एक बच्चा बचा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply