-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर में ऐसे चालकों की कोई कमी नहीं है, जो यातायात नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते हैं। अपने वाहनों में अनाधिकृत यंत्र लगाने के साथ ही नशे में वाहन चलाने से भी वे बाज नहीं आते। ऐसे में बुलेट वाहन में पटाखायुक्त साइलेंसर लगाकर, शहर में ध्वनि प्रदूषण करने वाले युवक के खिलाफ संबंधित विभाग उदासीन है। जिसके कारण शहर की सड़कों पर बुजुर्ग व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है। ऐसे चालकों को हिरासत में लेते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही होनी चाहिए ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक मिल सके और शहर की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
चौपाटी के समीप लग रहा प्रतिदिन जाम
कुछ लोग सड़क किनारे बेतरतीब ढ़ंग से वाहन खड़ी कर खरीदारी करने चले जाते है जिससे जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है। कभी-कभी तो जाम के चलते वाहन रेंगते नजर आते है। लरंगसाय चौक से लगे हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले के बगल में स्थित चौपाटी के सामने प्रतिदिन जाम की सबसे ज्यादा समस्या है। यहां हर दिन जाम की नौबत आ जाती है।
शहर की सड़कों पर फर्राटे दार दौड़ रहा वाहन
शहर की सड़कों पर नाबालिक से लेकर बालिक तक लोग फराटे दार वाहन दौड़ा रहे हैं जिसके कारण बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि जरा सी चूक हुई तो पैदल चलने वाले को ठोकते हुए निकल जा रहे हैं जिसके कारण दोनों व्यक्तियों को आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। अफसोस की बात यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि नगर की विधि व्यवस्था बिगाड़ कर रखने में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का बहुत बड़ा योगदान है जिसकी खामियाजा शहर की जनता भुगत रही हैं।
