कोरबा कलेक्टोरेट में दर्जनों सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी की दबिश ,आदिवासी विकास विभाग को किया सील

Share

-राजा मुखर्जी-
कोरबा,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में माइनिंग में हुई गड़बड़ी के सिलसिले में एक्शन में आई ईडी की टीम ने गुरुवार को कोरबा कलेक्टोरेट कार्यालय में दबिश दी है। दर्जनभर अधिकारियों सीआरपीएफ के जवानों से लैस टीम ने खनिज विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग को सील कर अफसरों को बिठाकर फाइलों की जांच शुरू की। ईडी की टीम पिछले 3 दिनों से छत्तीसगढ़ में माइनिंग में हुए अनियमितताओं के सिलसिले में राजधानी रायपुर में डेरा डालकर छापामार कार्रवाई कर रही है। ईडी की जांच के रडार में 3 आईएस सहित बिल्डर आए हैं। माइनिंग में गड़बड़ी से जुड़े तार सर्वाधिक माइनिंग रॉयल्टी देने वाले कोरबा जिले से भी जुड़े हैं । लिहाजा ईडी की टीम ने गुरुवार को दफ्तर खुलते ही कोरबा के कलेक्टोरेट कार्यालय में दबिश दे दी। 05 वाहनों में ईडी की टीम सीआरपीएफ के दर्जनों जवानों के साथ पहुंची। अधिकारियों ने कलेक्टोरेट कार्यालय में खनिज विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के अफसरों को बिठा कर फाइलों की जांच कर रही है । हालांकि जांच के दौरान कौन सी बातें सामने आएंगी ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। गौरतलब हो ईडी को कोरबा जिले में माइनिंग में तमाम गड़बçड़यों की शिकायतें मिलती रही है। प्रदेश में हुई छापामारी के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहढ्ढ थढ्ढ कि ईडी की टीम कभी भी कोरबा में दस्तक दे सकती है। फिलहाल ईडी की छापेमारी से ब्यूरोक्रेसी सहित माइनिंग के कारोबार से जुड़े कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक कड़ी सुरक्षा के बीच जांच जारी है।
रामपुर विधायक ने छापामार कार्रवाई को ठहराया सही

कोयला कारोबारियों के आवास व दफ्तरों में हुई छापामार कार्रवाई के दूसरे दिन गुरुवार को ईडी की टीम कलेक्ट्रेट में दबिश दी। ईडी की कार्रवाई को लेकर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि यूपी के चुनाव के लिए पैसा भेजने के लिए छत्तीसगढ़ में काली कमाई की गई थी। यह कार्रवाई उसी समय हो जाना था जब कोयले व अन्य खनिज में अवैध वसूली हो रही थी। ईडी की एक के बाद एक छापामार कार्रवाई से राज्य सरकार को घेरने विपक्षी दल भाजपा को मौका मिल गया है। रामपुर विधायक कंवर ने कहा कि जिस तरह से कोयले में अवैध वसूली की जा रही थी, इसे लेकर उन्होंने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। ईडी बिना किसी पुख्ता रिकॉर्ड के छापामार कार्रवाई नहीं करती। उनके पास इस तरह के रिकॉर्ड मिले होंगे, जिसके बाद यह छापामार कार्रवाई कोरबा समेत प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!