अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।. 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 14 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह करेंगी। विशिष्ट अतिथि सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरूप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता होंगे।
सुपर 7 क्रिकेट व बास्केट बॉल में दुर्ग संभाग ने मारी बाजी-22 वी राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा में 13 अक्टूबर को खेले गए सुपर 7 क्रिकेट व बास्केट बॉल के बालक व बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग विजेता रहा। वुडबाल सिंगल बालिका वर्ग में सरगुज़ा संभाग प्रथम स्थान पर रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …