अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरूवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सरगुजा पुलिस और कांति प्रकाशपुर की टीम के बीच हुआ। सरगुजा पुलिस टीम ने कांति प्रकाशपुर की टीम को 2-1 गोल से हरा दिया। दूसरा मैच अदानी फुटबॉल एकेडमी और इंदिरानगर के बीच खेला गया। अदानी की टीम ने शुरूआती मिनटों से ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर से पहले के खेल में ही अदानी की टीम ने 2 गोल कर दिए। मैच में पूरी तरह से हावी अदानी एकेडमी के खिलाडिय़ों ने दूसरे हाफ में तीसरा गोल कर 3-0 की बढ़त बना ली। मैच में फुटबॉल के नियमों का उल्लंघन करने और अनुशासनहीन खेल खेलने वाले इंदिरानगर के संजय खलखो, डिक्रूज, मुकेश एक्का, अरविन्द लकड़ा, कृष्णा और बिन्देश्वर को दो साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। शुक्रवार को फुटबॉल क्लब राजपुर विरुद्ध सरगुजा फॉरेस्ट व सूरज क्लब तालपारा विरुद्ध ट्राइबल टाइगर के बीच मैच खेला जाएगा।
