अम्बिकापुर@एसपी ने चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Share


अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।. आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के सभी राजपात्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान फर्जी चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं जब्त सम्पति कुर्की की प्रक्रिया कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाने निर्देश दिए गए। विवादित मामलों में अधिक से अधिक बाउंडओवर की कार्रवाई करने हेतु सभी थाना,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने अधिक से अधिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग अंतर्गत स्वयं संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गस्त पर स्टाप के साथ निकलने, विशेष चेकिंग अभियान चलाने एवं त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु यातायात प्रभारी को नगर निगम के साथ संपर्क में रहकर व्यस्ततम मार्गों के दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटाने निर्देशित किया गया, ताकि आमनागरिकों को आवागमन कि सुलभ सुविधा प्राप्त हो सके। रिंग रोड एवं व्यस्ततम मार्गों में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। अपराध समीक्षा बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान, उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा थाना प्रभारी अंबिकापुर रुपेश नारंग, थाना प्रभारी गांधीनगर कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक द्वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं फिट कॉप फिट सिटी के तहत वजन कम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गए। भविष्य में भी लगातार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply