दुर्ग,@पाइपलाइन को न पहुचे क्षति इसलिए बलूप्रिट के आधार पर हो नाली का निर्माणःकलेक्टर

Share


दुर्ग, १2 अक्टूबर 2022। कलेक्टर पुष्पेद्र कुमार मीणा ने आज पुलगाव चौक से नेहरु नगर चौक तक नगर निगम व पीडबलूडी के अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया। शीघ्र ही दोनो चौक के बीच का कायाकल्प होने वाला है। मार्ग के कनेक्टिग प्वाइट का भी जिर्णोद्धार किया जाएगा। कलेक्टर ने बलूप्रिट का सहारा लेते हुए सड़क के किनारे नालियो का निर्माण करने का सलाह दिये ताकि नाली निर्माण के दौरान घरो मे सप्लाई होने वाले पाइपलाइन प्रभावित न हो। उन्होने सड़क के दोनो किनारो पर प्लाटेशन कराने के लिए कहा ताकि वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके। इसके अलावा उन्होने पुलगाव चौक मे स्थित मिनीमाता की मूर्ति को सड़क के किनारे सिापित करने के लिए कहा है ताकि यातायात को बेहतर बनाया जा सके।
कलेक्टर कुम्हारी के बड़ा तालाब भी पहुचे थे जहा उन्होने वहा चल रहे कार्य का प्रगति का जायजा लिया।कलेक्टर ने सबधित अधिकारियो एव ठेकेदार को कार्य मे तेजी लाने की हिदायत दी और बड़ा तालाब परिसर के¸े पीछे के बस्तियो मे रहने वाले क्षेत्रवासियो कि सुविधा की दृष्टिकोण से बनने वाले आर्क ब्रिज को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा ताकि उनका आवागमन बिना किसी व्यवधान के सुनिश्चित हो सके। उन्होने फूड कियोस्क के लिए भी अपने इनपुट दिए और सभी कार्यो को लेडस्केपिग के आधार पर कराने के लिए कहा। इसके अलावा कलेक्टर नगर पालिका परिषद कुम्हारी भी पहुचे थे जहा उन्होने सीएमओ, अभियता और आरआई के साथ विकास कार्यो को लेकर बैठक ली। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियो को निविदा से सबधित कार्यो मे तेजी लाने के लिए कहा ताकि अधोसरचना के कार्यो को तीव्र गति से किया जा सके और क्षेत्रवासियो को एक बेहतर इफ्रास्ट्राचर जो कि उनकी सुविधाओ मे विस्तार करे मुहैया कराया जा सके।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply