जबलपुर@गर्भवती पत्नी का सदिग्ध हालत मे किया अतिम सस्कार श्मशान घाट मे ढोल बजाने वाले से करवाया पोस्टमार्टम

Share


बलेड से काटकर बच्चा निकलवाने का विडीयो आया सामने,एसपी ने दिए जाच के आदेश
जबलपुर, १2 अक्टूबर 2022।
मध्य प्रदेश के जबलपुर मे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहा सदिग्ध अवस्था मे गर्भवती महिला की मौत के बाद ससुराल वालो ने श्मशान घाट मे ढोल बजाने वाले से पोस्टमार्टम करवाकर नवजात को निलवाया और चोरी चुपके अतिम सस्कार कर दिया। पूरा मामला 17 सितबर का है। इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। महिला के परिजनो ने ससुराल वालो पर गभीर आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई है। वही मामले मे एसपी ने तत्काल जाच के निर्देश दिए है।
दरअसल, राधा बाई लोधी की जबलपुर के थाना पनागर मे रहने वाले युवक से शादी हुई थी। लेकिन 17 सितबर को राधा की सदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। राधा गर्भवती थी। ससुराल वालो ने श्मशान घाट मे ही एक शख्स से नवविवाहिता का पोस्टमार्टम कराया। जिसका वीडियो अब सामने आय़ा है। विडीयो मे साफ दिख रहा है कि शख्स ने बलेड से महिला के पेट को चीरकर मृत शिशु को निकालता है। इसके बाद परिजन सदिग्ध तरीके से मृत महिला सहित शिशु का अतिम सस्कार कर देते है।
ढोल बजाने वाले से करवाया पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि जो शख्स महिला के पेट को चीरकर शिशु को निकाला वह ढोल बजाने का काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद ससुराल वालो पर सवाल उठ रहे है।
मायके वालो ने एसपी
से की शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गभीर आरोप लगाए है। उन्होने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से इसकी शिकायत की। वही एसपी बहुगुणा ने तत्काल इस मामले की जाच के लिए पुलिस को निर्देश दिए है। जाच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ इस विधेयक को जबरन किया गया पारित

Share नई दिल्ली,03 अप्रैल 2025 (ए)। लंबी चर्चा के बाद आखिरकार देर रात दो बजे …

Leave a Reply